Trading Se Paise Kaise Kamaye – ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों आपने कहीं न कहीं Share Market एवं Trading का नाम तो ज़रूर सुना होगा। और यह भी सुना होगा कि शेयर बाजार से खूब सारे पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन दोस्तों इन सब बातों को एक तरफ़ करके चलिए आज हम आपके सवाल “Trading Se Paise Kaise Kamaye” का जवाब देते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि Trading आखिर होती क्या है, और क्या सच में यहां से पैसे कमाए जा सकते हैं या जो अफ़वाह फैली है कि ट्रेडिंग में पैसे डूब जाते हैं, वही सच है? 

आपको सारी जानकारी आज के लेख में मिलने वाली है। और मुझे विश्वास है कि अगर आप इस लेख को ध्यानपूर्वक शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते हैं। तो आपको Trading के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगी और साथ ही आप Share Market में Trading करके पैसे भी कमा सकते हैं। बिना किसी देरी के चलिए आगे बढ़ते हैं। 

Trading Kya Hai ( ट्रेडिंग क्या है?)

दोस्तों वैसे तो Trading हर बिजनेस में किया जाता है। Trading का मतलब असल में व्यापार ही होता है। अगर आप किसी सामान को कम दाम में खरीदते हैं और अधिक दाम में बेचते हैं। और इस तरह से आप मुनाफा कमाते हैं, तो इसे ही trading कहा जाता है। लेकिन ये Trading शब्द ज्यादातर शेयर बाजार में इस्तेमाल किया जाता है। 

Trading Se Paise Kaise Kamaye

आपको बता दें कि शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां आप जा तो नहीं सकते, लेकिन इसमें कई सारे अलग अलग कंपनियां रजिस्टर्ड होती है डिजिटल या वर्चुअल रूप में। और अगर आप उन कंपनियों के शेयर को खरीदते हैं एवं बेचते हैं और मुनाफा कमाते हैं, तो इस प्रक्रिया को खास तौर पर trading कहा जाता है। वैसे तो किसी भी वस्तु या सेवा को खरीदना एवं उसे बेचकर मुनाफा कमाना ही ट्रेडिंग होता है। लेकिन आम तौर पर लोग इसे व्यापार कहते हैं। 

और इसी तरह से अगर Share Market में Company के Shares को ख़रीद और बिक्री करके मुनाफा कमाया जाए, तभी लोगों द्वारा इसे Trading कहा जाता है। उम्मीद है आपको Trading Kya Hai प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा। एक लाइन में कहें तो शेयर बाजार में शेयर को खरीदना, बेचना एवं मुनाफा कमाने को ही Trading कहा जाता है। 

चलिए अब आगे Trading के प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं, ताकि जब आप ट्रेडिंग करें तो आपको कोई भी कन्फ्यूशन ना हो और आप आसानी से Trading करके पैसे कमा सकें। 

Trading Ke Prakar ( ट्रेडिंग के प्रकार) 

Trading मुख्य रूप से चार प्रकार की मानी जाती है। जिसका विवरण हमने नीचे दे रखा है। 

  • Intraday Trading (इंट्रा डे ट्रेडिंग)
  • Positional Trading ( पोजिसनल ट्रेडिंग)
  • Swing Trading (स्विंग ट्रेडिंग)
  • Scalping Trading (स्कॉल्पिंग trading)

दोस्तों यही मुख्य चार प्रकार के ट्रेडिंग होते हैं। जिनके माध्यम से बड़े बड़े बिजनेसमैन लोग Share Market से पैसे कमाते हैं। चलिए अब इन चारों प्रकार के Trading को विस्तार से समझते हैं। 

Intraday Trading Kya Hai

दोस्तों ट्रेडिंग करने के लिए मार्केट हमेशा हफ्ते में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक ही खुला रहता है। और पूरे दिन में केवल सुबह 9.15 बजे से लेकर दोपहर 3.30 बजे तक ही मार्केट खुला रहता है। अब अगर आपको Intraday Trading करना है तो आपको एक ही दिन के अंदर Share को खरीदना एवं बेचना पड़ता है। यानि कि अगर आप 9.15 am से लेकर 3.30 pm के अंदर ही share को ख़रीद एवं बिक्री करते हैं, तो वह Intraday Trading कहलाता है। इस प्रकार के ट्रेडिंग को Day Trading के नाम से भी जाना जाता है। 

Intraday Trading के फ़ायदे भी हैं। क्योंकि इसमें मार्जिन मिलता है। यानि अगर आपके पास ट्रेडिंग के लिए कम पैसे हैं, उदाहरण के लिए 1 लाख रूपए हैं और अगर आप Intraday करते हैं तो आपको लगभग 5 गुना मार्जिन दिया जायेगा। इसका मतलब आप 1 लाख रूपए लगाकर लगभग 5 लाख रूपए तक के shares ख़रीद सकते हैं। और यह मार्जिन हमें Broker के तरफ़ से दिया जाता है। Broker क्या होता है और कैसे काम करता है वह सब हम आगे जानने वाले हैं। 

Intraday के नुकसान भी होते हैं। इसमें आप पूरे दिन के Trading Time के अंदर अगर अपने ट्रेडिंग पोजीशन से Exit नहीं करते हैं यानि सारे शेयर को नहीं बेचते हैं तो आपका broker खुद ही 3.30 pm से पहले आपके Intraday वाले सारे शेयर को बेच देता है। फिर चाहे आपको उसमें Loss हुआ हो या Profit हुआ हो, Broker को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसलिए intraday ट्रेडिंग में हमेशा अपने प्रॉफिट को देखते हुए समय रहते ही निकल जाना बेहतर होता है।

Positional Trading Kya Hai

हमने ऊपर पढ़ा कि Intraday Trading में एक ही दिन के अंदर Share को खरीदना एवं बेचना होता है। लेकिन Positional Trade में आप अपने Share को लंबे समय तक होल्ड करके रख सकते हैं। यानि कि आप एक बार शेयर खरीदने के बाद 1 महीना, 6 महीना, 1 साल, 10 साल तक भी रख सकते हैं। इस प्रकार के trading को Positional Trading या Investing भी कहा जाता है। अगर आप अपने खरीदे हुए शेयर को ज्यादा लंबे समय यानि सालों तक रखते हैं। तब ये निश्चित रूप से Investing ही कहलाएगी। 

Swing Trading Kya Hai 

Swing Trading काफ़ी मजेदार ट्रेडिंग मानी जाती है। इसमें ना तो आपको एक दिन के अंदर शेयर को बेचना पड़ता है, और ना ही इसमें सालों तक शेयर को खरीदकर रखने की जरूरत है। इसमें आप जब चाहें शेयर को बेच सकते हैं। दरसल एक बार trade लेने के बाद हम इसमें टारगेट सेट कर देते हैं कि हमें कितना प्रतिशत प्रॉफिट चाहिए और अगर लॉस होगा तो कितना प्रतिशत loss होगा। यह सब हम एक बार सेट करने के बाद छोड़ देते हैं। 

अगर मार्केट 1 हफ्ते में हमारा टारगेट दे देती है तो हम तभी अपने ट्रेड से exit हो जायेंगे। और अगर एक महीने में टारगेट मिले तो हम तब भी exit हो जायेंगे। कहने का मतलब यह है कि हमें इस प्रकार के trading में रोज़ रोज़ चार्ट देखने की जरूरत नहीं होती है। बस एक बार सही जगह एंट्री लेने के बाद या तो हमें प्रॉफिट का टारगेट मिलता है या फिर Loss का टारगेट हिट होता है। 

Swing Trading में जब मार्केट Swing बनाती है तभी हम Trade के लिए एंट्री का मौका ढूढते हैं। Swing Trading को या बाकी सभी प्रकार के ट्रेडिंग को विस्तार से किसी और लेख में सीखने वाले हैं। फिलहाल हम ट्रेडिंग के बेसिक चीजों को सिख रहे हैं एवं जानकारी ले रहे हैं। 

Scalping Trading Kya Hai 

आज कल Scalping Trading को ज्यादातर लोग Option and Future में करते हैं। और इस प्रकार का Trading वर्तमान में काफ़ी ज्यादा लोकप्रिय मानी जा रही है। क्योंकि इसमें बहुत ही छोटी समय के लिए Trade में एंट्री करते हैं और 5, 10 मिनट या उससे भी कम समय के अंदर Exit भी कर जाते हैं। 

इसमें Stop Loss बहुत ही छोटा सा रखा जाता है, और उसका दुगुना या 3 , 4 गुना प्रॉफिट रखी जाती है, जो बहुत ही कम समय में ही मिल सकती है और हम अपने Trade को Exit कर देते हैं। Stop Loss, Entry, Exit इत्यादि के बारे में हम आगे सीखने वाले हैं, बस आप Online Grow Tree के साथ जुड़े रहिए। आपको एक अच्छा Trader बनने में पूरी पूरी मदद करने वाले हैं। 

Trading Se Paise Kaise Kamaye (ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाएं)

दोस्तों हमने ऊपर पढ़ा कि शेयर मार्केट में शेयर को खरीदना एवं बेचने को ही Trading कहा जाता है। चलिए अब जानते हैं कि Online Trading हम कैसे कर सकते हैं। आपको बताते चलें कि Online Trading को आप अपने phone, Laptop या PC से भी कर सकते हैं। बस आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। पहले जमाने में शेयर बाजार में निवेश करना काफ़ी मुश्किल होता था। लोगों को ब्रोकर ढूढना पड़ता था और कई सारे कागज़ात के झमेले होते थे। लेकिन एक के इस आधुनिक युग में शेयर बाजार में निवेश करना उतना ही आसान है जितना की आप Online Shopping करते हैं। 

Trading को आप phone या लैपटॉप से तो कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको किसी ब्रोकर के पास Demat Account बनाना पड़ता है। उसके बाद उस ब्रोकर के माध्यम से ही आप किसी कंपनी का शेयर खरीद पाते हैं, एवं Trading भी कर पाते हैं। Online कई सारे Broker प्लेटफॉर्म हैं, जिनमें आप अकाउंट बना सकते हैं। 

अकाउंट बनाने के बाद आपको सारे शेयर बाजार के मार्केट दिखने वाले हैं। आप चाहें तो जिस भी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं, उसका नाम ब्रोकर app में सर्च भी कर सकते हैं। मार्केट के चार्ट को देखकर शेयर को खरीदना एवं उन्हें बेचना और प्रॉफिट कमाना ही टेक्निकल ट्रेडिंग कहलाता है। इसका सीधा सा मतलब है कि कम दाम में शेयर को खरीदना है और जब उसका दाम बढ़ जाय तो उसे बेच देना है। 

आपको बता दें किसी भी शेयर को खरीदने से पहले हमें रिसर्च करनी पड़ती है एवं टेक्निकल एनालिसिस भी करना पड़ता है। नहीं तो आपका loss भी ही सकता है। टेक्निकल एनालिसिस इत्यादि को सीखने के लिए आप हमारे अन्य लेख को भी पढ़ सकते हैं। जिससे आपको ट्रेडिंग के बारे में एवं इससे प्रॉफिट कमाने की जानकारी मिलेंगी। 

Best Broker App For Trading ( बेस्ट ब्रोकर एप फॉर ट्रेडिंग) 

Online कई सारे App हैं जो Broker का काम करती है और हमारे लिए Trading को और भी आसान बना देती है। नीचे कुछ पॉपुलर App के नाम दिए गए हैं। जिनमें से किसी में भी आप अपना Demat Account खुलवा सकते हैं। 

  • Groww
  • Angel One
  • Upstox
  • Dhan
  • Zerodha,
  • Motilal Oswal
  • 5Paisa, इत्यादि। 

Demat Account Kaise Khole (डीमैट अकाउंट कैसे खोलें)

Demat Account खोलने के लिए आपको ऊपर दिए गए Broker में से किसी भी एक App को Download करना होगा। आप चाहें तो उनके वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। Account खोलने के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज की जरूरत होती है। जैसे फोन नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल की रसीद या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट इत्यादि। ध्यान रखें कि आपके आधार कार्ड से आपका फ़ोन नंबर का लिंक होना जरूरी है। आपके नंबर पर OTP भी आने वाली है। 

ब्रोकर एप में सबसे पहले आप अपना फ़ोन नंबर डालेंगे और OTP आने के बाद वेरिफाई करके आगे बढ़ेंगे। उसके बाद आपसे आपका आधार नंबर, पैन नंबर इत्यादि पूछा जायेगा। जिसे सही तरीके से भरने के बाद आगे बढ़ जायेंगे। आपके द्वारा दिए गए सारी जानकारी को वेरिफाई करने में 4-5 दिन लग सकते हैं। जिसके बाद आपका Demat Account रेडी हो जायेगा। और उसके बाद आप इसमें ट्रेडिंग, इन्वेस्टिंग, म्यूचुअल फंड्स इत्यादि सभी चीजें कर पाएंगे। 

Demat Account खोलने में अगर आपको काफी ज्यादा दिक्कत आ रही है, तो आप नीचे दिए गए लिंक से video को देख सकते हैं। जहां पर आपको स्टेप बाई स्टेप हर एक चीजें देखने को मिलने वाली है। 

Video Link :-

Trading के लिए Stock कैसे खरीदें

डीमैट अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने डीमैट अकाउंट में पैसे add करने होंगे। जिसके बाद आप अपने capital के हिसाब से कोई भी शेयर खरीद सकते हैं। Capital यानि आपका पैसा। 

अपने ब्रोकर एप को ओपन करने पर आपको वहां search का option दिखाई देगा। जिसमें आप भारत के किसी भी कंपनी को सर्च कर सकते हैं। अगर उस कंपनी का शेयर उपलब्ध होगा तो आपके सामने आ जाएगा। जिसके बाद आप उसे खरीद सकते हैं।

खरीदने से पहले हमें कई सारी चीजों को देखना पड़ता है। जिन्हें हम किसी और लेख में एक एक करके सीखने वाले हैं। इसलिए मैं बार बार बोलता हूं कि Online Grow Tree के साथ जुड़े रहिए, आपको बहुत सारी चीजें सीखने को मिलेंगे और साथ ही आप अपने फाइनेंसियल कंडीशन (आर्थिक स्थिति) को जरूर ठीक कर पाएंगे। 

आज हमने क्या सीखा?

दोस्तों आज हमने सीखा कि शेयर बाजार क्या होता है एवं इसमें Trading कैसे किया जाता है। साथ ही हमने यह भी जाना कि ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते हैं, ब्रोकर क्या है, इत्यादि। उम्मीद है आपको इस लेख में बताई गई सारी चीजें अच्छे से समझ आया होगा। ट्रेडिंग से संबंधित कोई भी सवाल या उलझन अगर आपके मन में अब भी है, तो हमें Comment में पूछ सकते हैं। जल्द से जल्द आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर दिया जायेगा। धन्यवाद !!

Leave a Comment